गया, फरवरी 17 -- शंकर बिगहा टोला बगडीहा में रविवार की चोरों ने दिया घटना को अंजाम ताला तोड़कर घर में घुसे चोर, पुलिस कर रही मामले की जांच फोटो कैप्शन-कोंच थाना क्षेत्र स्थित गुरारू बाजार के बगडीहा मुहल्ले में चोरी के बाद बिखरा सामान। गुरारू/ कोंच, एक संवाददाता। कोंच थाना क्षेत्र के शंकर बिगहा टोला बगडीहा में रविवार की रात चोरों ने दो घरों को निशाना बनाया। चोरों ने हथियार का भय दिखाकर सलेंद्र के घर से एक लाख 25 हजार रुपये और लगभग तीन लाख के जेवरात लेकर फरार हो गए। पड़ोस के एक अन्य घर को भी चोरों ने निशाना बनाया। इस घर से चोरों ने सात हजार रुपये, बर्त्तन और कपड़ा सहित अन्य सामान लेकर फरार हो गए। घटना की सूचना पर कोंच व गुरारू थाने की पुलिस शंकर बिगहा पहुंचकर मामले की छानबीन की। इस संबध में घर के मालिक सलेंद्र कुमार ने बताया कि घटना की रात रि...