गया, सितम्बर 1 -- प्रखंड के दर्जनों गांवों में लंपी स्किन रोग तेजी से फैल रहा है। अब तक लगभग 80 मवेशियों के संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है। इससे ग्रामीण इलाकों में पशुपालकों के बीच भारी दहशत का माहौल है। सोमवार को शंकर बिगहा गांव निवासी अनिरुद्ध सिंह की एक गाय की मौत लंपी वायरस से हो गई। इससे पहले भी कई गांवों से मवेशियों की मौत की सूचना मिल चुकी है। ग्रामीणों का कहना है कि समय पर टीकाकरण और समुचित इलाज की व्यवस्था होती, तो स्थिति इतनी गंभीर नहीं होती। ग्रामीणों ने बताया कि गुरारू स्थित पशु अस्पताल अक्सर बंद रहता है। कभी खुलता भी है, तो वहां न डॉक्टर मिलते हैं और न ही आवश्यक दवाइयां उपलब्ध रहती हैं। टीकाकरण की स्थिति भी बेहद खराब है, गांवों में टीमें नहीं पहुंचतीं और अधिकांश काम कागजों पर ही निपटा दिया जाता है। पशुपालकों की अपील पशुपा...