गया, सितम्बर 10 -- गया जिला लोजपा (रामविलास) के जिला उपाध्यक्ष एवं गुरारू बाजार निवासी सुबोध कुमार ने दिल्ली में केंद्रीय मंत्री व लोजपा (आर) अध्यक्ष चिराग पासवान से मुलाकात की। उन्होंने गुरुआ विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। सबसे अहम मुद्दा गुरारू प्रखंड में महिला डिग्री कॉलेज की कमी रहा। सुबोध कुमार ने बताया कि डिग्री कॉलेज न होने से अधिकतर बेटियां माध्यमिक शिक्षा के बाद पढ़ाई छोड़ने को मजबूर हैं और उच्च शिक्षा के लिए गया जैसे शहरों का रुख करना पड़ता है। इस समस्या पर उन्होंने ज्ञापन सौंपा। चिराग पासवान ने गंभीरता से आश्वासन देते हुए कहा कि बेटियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए हरसंभव प्रयास होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...