गया, अप्रैल 22 -- भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती पखवाड़े का आयोजन मंगलवार को भाजपा गया जिला (पश्चिमी) इकाई की ओर से गुरारू में किया गया। बीजेपी के कार्यकर्ताओं द्वारा बाबा साहब भीम राव आंबेडकर चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुभारम्भ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षा इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष प्रेम प्रकाश चिंटू और संचालन अनुज कुमार सिंह ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व एमएलसी राधा मोहन सिंह ने बाबा साहब के संघर्ष प्रारंभिक अवस्था से उच्च शिक्षा ग्रहण करने तक आवश्य रहे थे। इन संघर्षों से कठिन परिस्थितियों के पश्चात बाबासाहेब ने समता स्वतंत्रता तथा संगठन के लक्ष्य प्राप्त किया। भारतीय जनता पार्टी द्वारा 14 अप्रैल से 25 अप्रैल तक बाबा साहब के जंयती पखवाडा मना रही है। इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष धनराज शर्मा, विनोद म...