गया, जून 15 -- गुरारू चीनी मिल्स स्कूल के समीप रविवार को सड़क पार कर रही एक महिला बाइक धक्के से घायल हो गई। स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से महिला को गुरारू पीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए गया मगध मेडिकल रेफर कर दिया गया। घटना के बाद बाइक सवार बाइक छोड़कर फरार हो गया। थानाध्यक्ष चाहत कुमार ने बताया कि महिला की पहचान नही हो सकी है, उम्र 50 साल के करीब है। अधिक जानकारी जुटाई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...