गया, नवम्बर 18 -- स्थानीय थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं और पुलिस इनका खुलासा करने में नाकाम दिख रही है। रविवार को क्षेत्र के दो बंद घरों को चोरों ने निशाना बनाया और लाखों रुपये के गहने व नकदी चोरी कर ली। पहली घटना सरेवा गांव की है, जहां चोरों ने दिपक सिंह के बंद घर का ताला तोड़कर सोने-चांदी के गहनों समेत करीब दो लाख रुपये मूल्य का सामान उड़ा लिया। दिपक सिंह चंदौली (उ.प्र.) के एक सरकारी स्कूल में प्रधानाध्यापक हैं और परिवार सहित बाहर रहते हैं। ग्रामीणों से सूचना मिलने पर जब वे घर पहुंचे तो पूरा सामान बिखरा हुआ था और कीमती गहने गायब थे। उन्होंने बताया कि यह उनके घर में तीसरी बार चोरी हुई है। इससे पहले 23 मार्च 2021 और 28 अगस्त 2025 को भी चोरी हो चुकी है। सुरक्षा के लिए लगाए गए सीसीटीवी कैमरे भी चोरों ने तोड़ डाले। बार-ब...