गया, जुलाई 23 -- गया-गुरारू रेलखंड के गुरारू स्टेशन पर मंगलवार देर रात कोलकाता राजधानी एक्सप्रेस से कटकर लगभग 40 वर्षीय एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है। सूचना मिलने पर जीआरपी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज भेज दिया। जीआरपी थानाध्यक्ष ने बताया कि शव की पहचान कराने के लिए हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। स्टेशन पर मौजूद यात्रियों और स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिल सका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...