गया, सितम्बर 24 -- गुरुआ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत एनडीए गठबंधन की कार्यकर्ता बैठक गुरुवार को गुरारू सर्वोदय हाई स्कूल के मैदान में आयोजित होगी। बैठक को सफल बनाने के लिए पंडाल, मंच और अन्य सुविधाओं की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस कार्यक्रम में गठबंधन के कई वरिष्ठ नेता शिरकत करेंगे। बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी चुनावों को लेकर संगठन को मजबूत करना, कार्यकर्ताओं में उत्साह भरना और स्थानीय मुद्दों पर चर्चा करना है। गुरुआ क्षेत्र के सैकड़ों कार्यकर्ताओं की भागीदारी की संभावना है। नेताओं के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था भी पुख्ता की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...