गया, अगस्त 24 -- गुरारू बाजार में रविवार को गुरूआ विधानसभा स्तरीय अतिपिछड़ा समाज की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सुजीत कुमार ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में विनोद कुमार शर्मा मौजूद रहे। वक्ताओं ने कहा कि अतिपिछड़ा समाज को राजनीतिक रूप से संगठित और सशक्त करना जरूरी है। उन्होंने जोर देकर कहा कि समाज की वास्तविक भागीदारी तभी संभव है जब राजनीतिक मंचों पर उनकी हिस्सेदारी सुनिश्चित हो। बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 21 सितंबर को गुरारू बाजार स्थित सर्वोदय प्लस टू उच्च विद्यालय में विधानसभा स्तरीय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इस सम्मेलन के जरिए समाज की समस्याओं और मांगों को राजनीतिक मंचों तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा। मौके पर सरजु ठाकुर, रामजी चंद्रवंशी, नंदकिशोर ठाकुर समेत कई समाजसेवी और गणमान्य लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्ता...