गया, अगस्त 21 -- प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में लंपी स्किन डिजीज जैसी विषाणु जनित बीमारी तेजी से फैल रही है। अब तक दर्जनों गाय-भैंस इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। बीमार पशुओं के शरीर पर फफोले और घाव हो रहे हैं, जिससे वे चारा खाना छोड़ दे रहे हैं और उनकी स्थिति गंभीर हो रही है। ग्रामीणों ने मांग की है कि जल्द से जल्द गांवों में टीकाकरण अभियान चलाया जाए, बीमार पशुओं के इलाज की व्यवस्था की जाए और पशु चिकित्सकों की टीम भेजी जाए ताकि समय पर जांच और उपचार सुनिश्चित हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...