गया, अप्रैल 2 -- गर्मी आते ही प्रखंड समेत ग्रामीण क्षेत्र में मच्छरों का प्रकोप बढ़ने लगा है। इनसे संक्रामक रोगों को लेकर लोगों की चिता बढ़ गई हैं, क्योंकि इन दिनों मलेरिया, वायरल फीवर ने भी पैर पसार रखा है। जैसे-जैसे गर्मी के तेवर बढ़ रहे हैं, वैसे-वैसे मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ता जा रहा है। प्रखंड के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी इनके आतंक से परेशान हैं। पहले तो शाम ढलने के बाद इनका हमला शुरू होता था। अब तो दिन में भी इनके डंक से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। इनके रोकथाम की बातें वालपेंटिग, पोस्टर व इश्तेहारों में सिमट कर रह गई है। जबकि हकीकत में बचाव के उपायों का कहीं नामोनिशान भी देखने को नही मिल रहा है। घर हो या बाहर सड़क पर ऐसा कोई स्थान नहीं है। जहां मच्छरों का आतंक न हो। गर्मी के दिनों में जहां अपच और डायरिया जैसे रोग पनपते हैं।...