गया, मई 13 -- गुरारू बाजार में जाम की समस्या गहराती जा रही है। सुबह से शाम तक लोग जाम में फंसकर परेशान हो रहे हैं। मंगलवार की दोपहर में मरीज को लेकर जा रही एंबुलेंस भीषण जाम में फंस गई। एंबुलेंस का चालक काफी देर तक सायरन बजाता रहा, लेकिन एंबुलेंस को जाने का रास्ता नहीं मिल सका। एंबुलेंस के अंदर मरीज तड़पता रहा। जाम से लोग परेशान रहे। बाजार चौक के पास करीब आधा घंटा जाम में एंबुलेंस फंसी रही। सड़क के किनारे अतिक्रमण होने से वाहन को निकलने में परेशानी होती है। सुबह से शाम तक जाम लगा रहता है। जाम लगने का मुख्य कारण किनारे ही दुकान लगा देना है। बताते चलें की गुरारू बाजार के बगल में ही भारत माला प्रोजेक्ट के तहत सड़क निर्माण का काम चल रहा है। प्रतिदिन सैकड़ों गाड़ीया बाजार से गुजरती हैं। जाम में स्कूल वाहन प्रति दिन घंटों फसे रहते हैं।

हिंदी ह...