गया, अगस्त 16 -- गुरारू प्रखंड के मथुरापुर बीआरसी में शनिवार को प्रखंड के विशिष्ट शिक्षक, नियोजित शिक्षक एवं प्रधान शिक्षकों की संगठित बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता शिक्षक संघ की प्रखंड इकाई के अध्यक्ष गौतम कुमार सिंह ने की। उन्होंने कहा कि राज्य के करीब 2 लाख 65 हजार नियोजित शिक्षकों ने सरकार द्वारा आयोजित कठिन परीक्षा उत्तीर्ण की है, बावजूद इसके वेतन में 12 से 14 हजार रुपये तक की कटौती की जा रही है, जो निराशाजनक है। संघ के सचिव किशन कुमार राजा ने शिक्षकों की समस्याओं को रखते हुए कहा कि विशिष्ट शिक्षकों की प्रमुख मांगों में सेवा निरंतरता, स्नातक शिक्षकों का प्रमोशन, वेतन निर्धारण तथा नियोजित शिक्षकों को स्नातक ग्रेड में प्रोन्नति शामिल हैं। साथ ही प्रधान शिक्षकों को भी सेवा निरंतरता का लाभ दिए जाने की आवश्यकता बताई गई। शिक्षक नेता...