कन्नौज, जनवरी 9 -- सिकंदरपुर, संवाददाता। भारतीय शिक्षा सदन इंटर कॉलेज के मैदान पर चल रहे अंतर्जनपदीय टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। आज के मैच में सीजी स्पोर्ट्स मैनपुरी और जेडी क्रिकेट क्लब गुरसहायगंज की टीमों के बीच कड़ा संघर्ष हुआ। टॉस जीतकर मैनपुरी ने पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया। जेडी क्रिकेट क्लब की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 221 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से रसेल ने 46 और मोहसिन ने 44 रनों की महत्वपूर्ण पारियां खेलीं। मैनपुरी के गेंदबाज नीरज कुमार और अमित यादव ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए तीन-तीन विकेट हासिल किए। जवाब में उतरी मैनपुरी की टीम ने शुरुआत तो शानदार की, लेकिन अंतिम बल्लेबाज साथ नहीं निभा सके। पूरी टीम मात्र 16.3 ओवरों में 172 रनों पर ऑलआउट हो गई...