कन्नौज, नवम्बर 3 -- गुरसहायगंज, संवाददाता। नगर में जाम की समस्या के प्रति जिम्मेदार उदासीन हैं। इससे नगर में जाम की समस्या दिनों दिन गम्भीर होती जा रही है। जाम में स्कूली वाहन व एम्बुलेंस फंसने से मरीज व स्कूली बच्चे परेशान हो जाते हैं। और पुलिस कर्मी तमाशा देखते रहते हैं। इससे लोगों में नाराजगी पनप रही है। जीटी रोड चौराहे पर एक एंबुलेंस ट्रैफिक जाम में फंस गई। एंबुलेंस में बैठे मरीज और उनके परिजन काफी परेशान हो गए। लोगों का कहना है कि उस समय तिराहे और चौराहे पर जाम से ट्रैफिक का सही प्रबंधन न होने के कारण ये हाल है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि कई बार ट्रैफिक पुलिस को सूचित किया। लेकिन पुलिस कर्मियों की उपस्थिति सीमित और उनकी कार्रवाई धीमी होने से समस्या हल नहीं हो रही है। नागरिकों ने बताया कि जीटी रोड चौराहे पर पुलिस चौकी के सामने अक...