कुशीनगर, अगस्त 7 -- कुशीनगर। दुदही ब्लॉक के गुरवलिया बाजार में स्थित एएनएम सेंटर बीते दस वर्षों से पूरी तरह बंद है। रख-रखाव के अभाव में यह भवन अब खंडहर में तब्दील हो चुका है। जर्जर भवन में न तो कोई सुविधा है, न ही कोई गतिविधि संचालित है। तैनात एएनएम को दूसरे केंद्र में रहना पड़ रहा है, जबकि क्षेत्रीय जनता, विशेषकर धात्री महिलाएं, गर्भवती और नवजात बच्चों के साथ उनके अभिभावकों को आवश्यक टीकाकरण एवं स्वास्थ्य सेवाओं के लिए दुदही व सेवरही जैसे दूरस्थ कस्बों में जाना पड़ रहा है। गुरवलिया और उसके आस-पास की लगभग दस हजार की आबादी के लिए कभी यह एएनएम सेंटर प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा का मुख्य केंद्र था। विशेषकर दलित-मुसहर बाहुल्य इस इलाके में यह भवन सामुदायिक स्वास्थ्य गतिविधियों के लिए बेहद जरूरी था। यहां नियमित रूप से गर्भवती महिलाओं की जांच, बच्चों...