पीलीभीत, अक्टूबर 17 -- पूरनपुर। शारदा नदी पार के गांव में हुए गुरमत समागम में गुरु की महिमा का बखान किया गया। इस दौरान समागम में 15 लोगों ने सिख धर्म में वापसी की। इस दौरान कहा गया कि जबरन धर्मांतरण देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए खतरा है। गुरुवार को शारदा नदी के पार तहसील क्षेत्र के गांव बैल्हा के गुरुद्वारा सिंह सभा में सिक्खी बचाओ धर्म बचाओ गुरमत समागम हुआ। आल इंडिया सिख पंजाबी वेलफेयर काउंसिल के तत्वाधान में हुए इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष हरपाल सिंह जग्गी मौजूद रहे। यहां गुरु ग्रंथ साहिब के स्थापना दिवस पर कथा विचार एवं कीर्तन हुआ और गुरु तेग बहादुर सिंह के बलिदान को याद किया गया। मुख्य अतिथि हरपाल सिंह जग्गी ने कहा कि धर्मातंरण के विरुद्व भाई दयाला, सतीदास और मतीदास ने अपने प्राणों को बलिदान किया। गुरु गोविंद सिंह ने...