सहारनपुर, दिसम्बर 19 -- वेलफेयर सोसायटी व सिंह ब्रदर्स वेलफेयर सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में साहिब श्री गुरू गोबिन्द सिंह के चार साहिबजादे, माता गुजर कौर तथा चमकौर व सरहिन्द के शहीदों की शहादत को समर्पित गुरमत समागम में हजूरी रागियों ने शबद व कीर्तन से संगत को निहाल किया। स्थानीय नुमाइश कैम्प शक्ति नगर में आयोजित गुरमत समागम में सर्वप्रथम पाठ रहिरास साहिब किया गया। तत्पश्चात श्री दरबार साहिब से आये हजूरी रागी भाई गुरप्रीत सिंह अटारी ने कीर्तन सुनाकर संगत को निहाल किया। इसके बाद भाई सरबजीत सिंह धुंदा ने साहिब श्री गुरू गोबिन्द सिंह के चार साहिब जादे माता गुजर कौर तथा चमकौर व सरहिन्द के शहीदों के शहादत की कथा को बयान किया। उन्होंने बताया कि किस प्रकार धर्म की रक्षा के लिए गुरू गोविंद सिंह के चारो साहिबजादों व माता गुजर कौर ने अपनी शहादत ...