गाज़ियाबाद, नवम्बर 9 -- गाजियाबाद, कार्यालय संवाददाता। श्री गुरु नानक देव के 556वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में सिद्धार्थ विहार की प्रतीक ग्रैंड सिटी सोसाइटी में रविवार को गुरुपर्व का पावन उत्सव बड़े ही श्रद्धा, उत्साह और भक्ति भाव के साथ मनाया गया। समारोह में सैकड़ों की संख्या में सोसाइटी निवासी शामिल हुए। कार्यक्रम का आरंभ श्री सुखमनी साहिब पाठ एवं कीर्तन से हुआ। प्रताप नगर गुरुद्वारा के प्रभजोत सिंह ने मधुर वाणी में गुरबाणी कीर्तन करके पूरे वातावरण को आध्यात्मिक और गुरु कृपा से ओतप्रोत कर दिया, जिसे सुनकर संगत निहाल हो गई। इस पवित्र अवसर पर बड़ी संख्या में सोसाइटी की महिलाओं, पुरुषों एवं बच्चों ने गुरु नानक देव के उपदेश नाम जपो, किरत करो, वंड छको का स्मरण करते हुए उत्सव को भक्ति भाव से मनाया। कीर्तन उपरांत गुरु का लंगर आयोजित हुआ, जिसम...