सासाराम, अप्रैल 30 -- डेहरी, एक संवाददाता। सूबे की सरकार के साथ केन्द्र सरकार भी गरीब, अशिक्षित, असंगठित कामगार मजदूरों के लिए कई तरह की घोषणाएं करती है। लेकिन, डेहरी प्रखंड व नगर में विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रहे मजदूरों की हालत बदतर है। जान जोखिम में डालकर काम करने वाले इन लोगों का किसी तरह से भला होता नहीं दिख रहा है। प्रत्येक साल की तरह इस साल भी एक मई को मजदूरों के हितार्थ मजदूर दिवस पर सरकारी उपक्रम के साथ निजी संस्थान भी इस उपलक्ष्य में बंद रहेंगे। लेकिन, असल में जिन मजदूरों के लिए इस दिवस को मनाया जाता है। उन्हे इसका पता ही नहीं है। सरकार की किसी भी योजना का लाभ पूरी तरह इन मजदूरों को प्रखंड में नहीं मिल सका है। जिसके कारण ये लोग आज तक बदहाली के आलम में ही जी रहे हैं। डेहरी नगर के मुख्य बाजार बारह पत्थर चौक, न्यू एरिया के शित...