गया, जून 11 -- गया-कोडरमा रेल सेक्शन के गुरपा रेलवे स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरे की निगहबानी में रेल संपत्ति की सुरक्षा हो रही है। इसके लिए स्टेशन पर 12 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इसके साथ ही स्टेशन पर रात के समय में भी चारों तरफ रोशनी बनी रहे इसके लिए यहां चार हाई मास्क लाइट टावर भी लगाए गए हैं। इसके अलावा सुरक्षा को बढ़ाते हुए गुरपा जैसे स्टेशन को आरपीएफ आउट पोस्ट भी बनाया गया है। यहां आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर की भी तैनाती की गई है। इसका परिणाम है कि गुरपा स्टेशन पर रेल संपत्ति की चोरी की घटना पर विराम लग गया है। गुरपा रेलवे स्टेशन पर रेल संपत्ति की सुरक्षा के लिए रेल प्रशासन काफी चौकस है। ट्रेनों और मालगाड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था अब सीसीटीवी कैमरे की नजर से भी हो रही है। रेल संपत्ति की सुरक्षा के दृष्टिकोण से गुरपा जैसे स्टेशन को आरपीएफ आउ...