कोडरमा, अगस्त 5 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि। गुरपा स्टेशन पर ट्रेन संख्या 13152 जम्मू तवी-कोलकाता एक्सप्रेस के ठहराव का शुभारंभ आज केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री तथा सांसद श्री जीतन राम मांझी द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। इस अवसर पर धनबाद मंडल के वरिष्ठ अधिकारीगण एवं रेलवे कर्मचारी उपस्थित थे। रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार: गाड़ी संख्या 13151 कोलकाता-जम्मू तवी एक्सप्रेस प्रतिदिन सायं 19:29 बजे गुरपा स्टेशन पहुंचेगी और 19:31 बजे प्रस्थान करेगी। गाड़ी संख्या 13152 जम्मू तवी-कोलकाता एक्सप्रेस सुबह 07:16 बजे गुरपा स्टेशन पहुंचेगी तथा 07:18 बजे आगे की यात्रा पर रवाना होगी। इस ठहराव से क्षेत्रीय यात्रियों को अब और अधिक सुविधा प्राप्त होगी। यह जानकारी मोहम्मद इकबाल, वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक, धनबाद एवं वरीय जनसंपर्क अधिकारी ...