गया, अक्टूबर 4 -- गुरपा थाना क्षेत्र की नौडीहा झुरांग पंचायत के कुंभियातरी गांव के पास से आवकारी विभाग की टीम ने 2600 लीटर महुआ निर्मित शराब और इस अवैध धंधा में प्रयुक्त 13 बाइक जब्त की है। हालांकि इसमें किसी तस्कर की गिरफ्तारी संभव नहीं हो सकी है। आवकारी विभाग के निरीक्षक अभिषेक कुमार ने बताया कि शनिवार को अहले सुबह झारखंड क्षेत्र से तस्करी कर शराब की बड़ी खेप गुरपा थाना क्षेत्र होकर लाए जाने की गुप्त सूचना मिली थी। सूचना पर सुबह में कुंभियातरी गांव के पास घेराबंदी की गई। इसी समय शराब लेकर आ रहे शराब तस्कर पुलिस को देख शराब लदी बाइक को छोड़ कर मौके से भाग गए। उन्होंने बताया कि 13 बाइक पर लदे 22 बोरा में बंद 2600 लीटर महुआ शराब बरामद हुआ। इसके बाद शराब और बाइक को जब्त कर लिया गया। उन्होंने बताया कि जब्त शराब में से 2200 लीटर शराब को मौके ...