गया, नवम्बर 23 -- गुरपा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 1150 लीटर देसी शराब और सात बाइक बरामद की हैं। हालांकि शराब तस्करी में शामिल किसी व्यक्ति को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। पुलिस के अनुसार झारखंड क्षेत्र से महुआ निर्मित शराब की बड़ी खेप बाइक के माध्यम से गुरपा के रास्ते बिहार लाई जा रही थी। थानाध्यक्ष शिवनंदन कुमार ने बताया कि उन्हें तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर उन्होंने पुलिस टीम के साथ गोबरदाहा जंगल मार्ग पर छापेमारी की। इसी दौरान सात बाइक पर बोरा लादकर आ रहे तस्कर पुलिस को देखते ही बोरा सहित बाइक छोड़कर जंगल का सहारा लेकर फरार हो गए। बाइक पर लदे बोरों की जांच की गई तो उसमें चाइनीज पॉलीथिन में पैक कुल 1150 लीटर देसी महुआ शराब पाई गई। पुलिस ने शराब और सभी सातों बाइक जब्त कर ली है। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस संबंध...