गया, अप्रैल 24 -- गया-कोडरमा रेल सेक्शन के गुरपा और टनकुप्पा रेलवे स्टेशन पर कोरोना काल से बंद रहे 13251/13152 (अप/डाउन) जम्मूतवी एक्सप्रेस और 13010/13009 (अप/डाउन) दून एक्सप्रेस का जल्द ठहराव होगा। इसके लिए रेलवे से स्वीकृति मिल गई है। ट्रेनों के ठहराव के लिए रेलवे बोर्ड ने केंद्रीय मंत्री सह गया के सांसद जीतनराम मांझी को सूचना उपलब्ध कराया। ट्रेन के पुनः ठहराव की इन क्षेत्रों के लिए एक अच्छी खबर है। गया-धनबाद ग्रैंडकार्ड सेक्शन संघर्ष समिति के अध्यक्ष ई. नंदलाल मांझी ने बताया कि कोरोना काल के समय गुरपा में कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस का और टनकुप्पा में हावड़ा-देहरादून एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव बंद कर दिया गया था। यह ट्रेन महानगर से सुदूर वर्ती क्षेत्र को जोड़ती थी। इन ट्रेनों का ठहराव बंद हो जाने के कारण इन क्षेत्रों के लोगों को काफी दिक्...