धनबाद, अगस्त 2 -- धनबाद यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर कई ट्रेनों का ठहराव धनबाद मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर किया गया है। रेलवे की ओर से जारी सूची के अनुसार जबलपुर-हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस का भंडारीदह, ओबरा डैम व छिपादोहर स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस बरवाडीह ओबरा डैम स्टेशन जबकि कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस का गुरपा और गझंडी स्टेशन पर ठहराव होगा। धनबाद-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस और रांची-भागलपुर एक्सप्रेस का ठहराव फुलवारटांड़ में किया गया है। संतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस का लातेहार स्टेशन और रांची-गोड्डा एक्सप्रेस फुलवारटांड़ में भी रुकेगी। वहीं कोलकाता-मदार एक्सप्रेस का ठहराव बोकारो थर्मल स्टेशन पर दिया गया है। वापसी में भी सभी ट्रेनों का ठहराव इन स्टेशनों पर सुनिश्चित किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...