गया, दिसम्बर 24 -- गया-कोडरमा रेल सेक्शन के गुरपा-गझंडी घाटी रेलखंड पर बुधवार को बॉक्स एमटी मालगाड़ी के इंजन में तकनीकी खराबी आ गई। इससे डाउन लाइन में करीब तीन घंटे तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा। मालगाड़ी बसकटवा-नाथगंज रेलवे स्टेशनों के बीच रुकी रही। इस कारण डाउन रेल लाइन पर सभी ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा। इस दौरान मेल, एक्सप्रेस सहित मालगाड़ियां जहां-तहां फंसी रहीं। मालगाड़ी को दूसरे इंजन के सहारे आगे बढ़ाने के बाद 11 बजे से डाउन रेल लाइन पर ट्रेनों का परिचालन सामान्य हुआ। रेल सूत्रों ने बताया कि बॉक्स एमटी मालगाड़ी पहाड़पुर से कोडरमा की ओर जा रही थी। गुरपा-गझंडी घाटी रेल सेक्शन में स्थित बसकटवा-नाथगंज रेलवे स्टेशन के पास से 8:15 बजे सुबह में जब यह मालगाड़ी गुजर रही थी। इसी समय इसके इंजन में तकनीकी खराबी आ गई। इस कारण यह ट्रेन रेल कि...