फरीदाबाद, अप्रैल 20 -- नूंह। गांव गुरनावट में जमीन को लेकर चल रहे विवाद पर उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने कहा है कि प्रशासन इस मामले की पूरी जानकारी ले रहा है और निष्पक्ष रूप से कार्रवाई की जाएगी। शनिवार को जारी बयान में उपायुक्त ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस मामले में अलग-अलग समुदायों के लोगों ने अपना दावा किया है, जिसे ध्यान से जांचा जा रहा है। उपायुक्त ने गांववासियों से अपील की कि वे किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और न ही कोई अफवाह फैलाएं। उन्होंने कहा कि जो भी कानूनी और न्यायसंगत कार्रवाई होगी, वही की जाएगी, ताकि किसी के साथ अन्याय न हो। प्रशासन पूरी जिम्मेदारी से काम कर रहा है और सभी को शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने में सहयोग देना चाहिए। गौरतलब है कि गांव में जमीन का मालिकाना हक को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। कोई इसे वक...