नई दिल्ली, जून 26 -- गुरदासपुर के बटाला शहर में गुरुवार रात उस वक्त सनसनी फैल गई जब कुख्यात गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की मां हरजीत कौर पर अज्ञात हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं। यह हमला रात करीब 9 बजे अर्बन एस्टेट स्थित उनके घर के बाहर हुआ, जब वह घर के बाहर खड़ी थीं। इस हमले में हरजीत कौर गंभीर रूप से घायल हो गईं, जबकि उनके साथ खड़े करणबीर सिंह नामक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। करणबीर सिंह, भीखोवाली गांव का निवासी था। हरजीत कौर को तुरंत बटाला के सिविल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें अमृतसर रैफर कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और शुरुआती अनुमान यह है कि यह हमला किसी विरोधी गैंग की साजिश हो सकती है।सिलचर जेल में बंद है गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया जगदीप सिंह उर्फ जग्गू भगवानपुर...