गुमला, नवम्बर 19 -- विशुनपुर, प्रतिनिधि। हिंडाल्को गुरदरी माइंस सीएसआर द्वारा पंचायत भवन परिसर में मंगलवार को नवनिर्मित आदर्श सामुदायिक शौचालय का उद्घाटन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि क्लस्टर हेड नेतरहाट प्रदीप भालेकर और विशिष्ट अतिथि विद्या सागर सिंह ने संयुक्त रूप से शौचालय का लोकार्पण किया। सीएसआर टीम ने बताया कि पंचायत भवन में रोजाना विभिन्न बैठकें होती हैं और परिसर स्थित बैंक में बड़ी संख्या में महिलाएं बैंकिंग कार्य के लिए पहुंचती हैं। शौचालय की सुविधा नहीं होने से उन्हें काफी परेशानी उठानी पड़ती थी। इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए महिलाओं और पुरुषों के लिए यह सामुदायिक शौचालय बनाया गया है।स्वच्छता को प्राथमिकता देते हुए इस शौचालय को आदर्श मॉडल के रूप में तैयार किया गया है। इसमें दिव्यांगजन के लिए भी विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं,...