गुमला, जुलाई 23 -- विशुनपुर। उपायुक्त के निर्देश मंगलवार को गुरदरी पंचायत सचिवालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी सुलेमान मुंडरी की अध्यक्षता में चार दिनी विशेष शिविर की शुरुआत हुई। एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट सुशील खाखा के नेतृत्व में लगे इस शिविर में गुरदरी,अमतीपानी,नरमा,चिरोड़ीह सहित विभिन्न पंचायतों के ग्रामीणों ने हिस्सा लिया और जन्म प्रमाण पत्र,आधार पंजीकरण,आधार अपडेट और मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए आवेदन दिए। पहले ही दिन दो सौ जन्म प्रमाण पत्र व 20 आधार पंजीकरण के आवेदन पर त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रमाण पत्र जारी किए गए। बीडीओ ने बताया कि शिविर का उद्देश्य ग्रामीणों को सरकारी सेवाओं का लाभ आसानी से उपलब्ध कराना है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की, कि वे शिविर में पहुंचकर अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन जरूर दें। शिविर में विभिन्न विभागों के कर्म...