जमशेदपुर, अक्टूबर 24 -- टेल्को गुरुद्वारा साहिब में गुरता गद्दी दिवस का पावन समागम भक्ति और श्रद्धा के रंग में रंग गया। सिखों के धर्म ग्रन्थ श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी महाराज की गुरता गद्दी के स्मरण में सजे विशेष कीर्तन दरबार में संगत ने गुरबाणी की अमृत वर्षा में स्वयं को समर्पित किया। धर्म प्रचार कमेटी अकाली दल द्वारा गुरुद्वारा साहिब टेल्को कमिटी के सौजन्य से आयोजित इस एक दिवसीय विशेष धार्मिक दीवान में श्रद्धा, सेवा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। दीवान की शुरुआत अरदास और हुकमनामा साहिब से हुई, जिसके बाद भाई रामप्रीत सिंह और भाई हरमीत सिंह ने मधुर कीर्तन से संगत को भावविभोर कर दिया। इसके बाद भाई मंजीत सिंह (कोट बुड्ढे वाले) और भाई अमृतपाल सिंह ने सिख इतिहास के स्वर्णिम अध्यायों को स्मरण कराते हुए गुरु परंपरा की महिमा का बखान किया। ...