पटना, मई 24 -- दक्षिण अमेरिका के गुयाना में 5 मई को भारतीय आगमन दिवस पर बिहार की बेटी 'सीता पर एक प्रदर्शनी आयोजित की गई। आयोजन बिहार संग्रहालय, पटना द्वारा युवा एवं खेल मंत्रालय, गुयाना, भारतीय उच्चायोग, गुयाना और स्वामी विवेकानंद सांस्कृतिक केंद्र जार्जटाउन, गुयाना के सहयोग से किया गया। दक्षिण अमेरिका के गुयाना में प्रत्येक वर्ष 5 मई को भारतीय आगमन दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर गुयाना में 'सीता: बिहार की बेटी पर प्रदर्शनी आयोजित हुई। गुयाना के संस्कृति, युवा एवं खेल मंत्री चार्ल्स एस. रामन ने कार्यक्रम का उद्धघाटन किया। बिहार संग्रहालय के प्रतिनिधि के रूप में उपनिदेशक डॉ. सुनील कुमार झा एवं संग्रहाध्यक्ष डॉ. रविशंकर गुप्ता मौजूद रहे। प्रदर्शनी छह जून तक चलेगी। प्रदर्शनी में बिहार के प्रसिद्ध कलाकारों को भी आमंत्रित किया गया ...