नई दिल्ली, मई 26 -- Shashi Tharoor in Guyana: आतंकवाद पर पाकिस्तान की पोल खोलने और ऑपरेशन सिंदूर पर भारत के पक्ष को रखने के लिए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल को लेकर गुयाना पहुंचे शशि थरूर ने पाकिस्तान को जमकर लताड़ लगाई है। थरूर ने गुयाना की धरती से आतंकवाद को समर्थन देने वाले पाकिस्तान को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि अब भारत अपने नागरिकों की हत्या करने के बाद सीमा पार से आए लोगों को भागने नहीं देगा। कांग्रेस सांसद ने कहा कि भारत अब आतंकवादियों को न्याय के सामने लाने तक सीमित नहीं रहेगा। इनको कड़ी से कड़ी सजा देगा और इनके साथ ही इसको वित्तीय सहायता और प्रशिक्षण देने वालों की भी सजा देगा। संयुक्त राज्य अमेरिका के दौरे के बाद गुयाना की राजधानी जॉर्ज टाउन पहुंचे थरूर ने कहा, "हमारा संदेश बहुत साफ है। हमें आतंकवाद के खिलाफ खड़ा होना है, चाहे वह कहीं ...