देवरिया, मार्च 3 -- देवरिया, निज संवाददाता। महीनों पूर्व मोबाइल गुम हो गए थे, लोग पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराए और उसे भूल गए। लेकिन पुलिस उनके मोबाइलों को ढूढने में सफल हो गई है। सदर कोतवाली समेत जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्र से गायब मोबाइलों को सर्विलांस की मदद से पुलिस ने बरामद कर लिया है। सोमवार को पुलिस लाइन के प्रेक्षागृह में लोगों का मुंह मीठा कराते हुए पुलिस उन्हें मोबाइल भी सौंपेंगी। जिले में हर दिन एक से दो लोगों के मोबाइल गायब हो जाते हैं। लोग सर्विलांस से लेकर पोर्टल तक अपनी शिकायत दर्ज कराते हैं। पोर्टल व सर्विलांस की मदद से पुलिस ने बड़ी संख्या में इस बार मोबाइल बरामद करने में सफलता पाई है। सदर कोतवाली क्षेत्र से गायब 46 मोबाइल बरामद हुई हैं। इसी तरह अन्य थाना क्षेत्र से भी गायब मोबाइलें बरामद की गई हैं। सोमवार को एसपी विक्रा...