गुड़गांव, मई 19 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। मार्च और अप्रैल महीने में गुम हुए 154 मोबाइल फोन की तलाश कर सोमवार को असल मालिकों को सौंप दिया गया। गुम हुआ फोन मिलने पर लोगों को काफी खुशी हुई। डीसीपी पश्चिम करण गोयल मार्च व अप्रैल-2025 के दौरान लोगों के गुम हुए कुल 154 मोबाईल फोन को सीईआईआर (सेंट्रल-इक्विपमेंट-आइडेंटिटी-रजिस्टर) पोर्टल व पुलिस तकनीकी की सहायता से तलाश किया और सभी को फोन लौटा दिया गया। 154 मोबाइल फोन की कीमत करीब 45 लाख रुपए है। करण गोयल ने बताया कि ढूंढकर बरामद किए गए मोबाइल फोन के असल मालिकों को अपने कार्यालय में बुलाकर उनके गुम हुए को लौटाया गया। उन्होंने बताया कि बताया कि वर्तमान समय मे मोबाईल फोन लोगों की एक अहम जरूरत बन गई है। स्मार्ट मोबाईल फोन के माध्यम से लोग अपने विभिन्न कार्य आसानी से कर लेते है। लोग फोन को माध्य...