रुद्रपुर, जून 20 -- रुद्रपुर, संवाददाता। ऊधमसिंह नगर पुलिस ने तकनीक के जरिए लोगों के चेहरे पर मुस्कान लौटाने का काम किया। जिले के कई क्षेत्रों से गुम हुए 150 से अधिक मोबाइल फोन बरामद कर उनके असली मालिकों को लौटा दिए है। बरामद मोबाइलों की अनुमानित कीमत 20 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने सभी थाना प्रभारियों को गुम हुए मोबाइलों की बरामदगी के निर्देश दिए थे। इसके बाद पुलिस ने सीईआईआर पोर्टल की मदद से अभियान चलाया। आईएमईआई नंबरों के माध्यम से मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर मोबाइल बरामद किए। सीईआईआर पोर्टल ने ट्रैकिंग में मदद की। साथ ही मोबाइल को ब्लॉक करने और बरामदगी तक की प्रक्रिया को सरल बनाया। अभियान के तहत शुक्रवार को पुलिस कार्यालय रुद्रपुर में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने कई लोगों को उनक...