दरभंगा, जनवरी 29 -- दरभंगा। सांसद सह लोकसभा में भाजपा सचेतक डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने डीएम राजीव रौशन से उनके कार्यालय में भेंट कर विभिन्न योजनाओं पर चर्चा की। इस दौरान समस्याओं के समाधान के मुद्दे विस्तार से बात की गयी। सांसद डॉ. ठाकुर ने गुम हुए सैकड़ों तालाबों के मुद्दे पर नाराजगी जताते हुए कहा कि दिशा की बैठक में अधिकारियों ने सिर्फ 34 तालाबों के अस्तित्व में पाए जाने की रिपोर्ट दी है जो आश्चर्यजनक है। इतने बड़े पैमाने पर जमीनों की हो रही हेराफेरी में नगर निगम तथा जिला प्रशासन मूक रहकर क्यों देखता रहा। सांसद ने इन सभी तालाबों का नक्शे के हिसाब से जमीन की मापी, सीमांकन तथा अतिक्रमित भूमि को मुक्त कराने का आग्रह किया। इस दौरान सरकारी नक्शे में मौजूद सैकड़ों सरकारी तालाबों के धरातल से विलुप्त होने, उन तालाबों की जमीन को भू माफियाओं द्वारा अतिक्...