जहानाबाद, अप्रैल 9 -- कुर्था, एक संवाददाता। थाना मुख्यालय में जप्त कर रखी गई दुपहिया वाहन को उनके वास्तविक मालिक को सौंपने की प्रक्रिया जारी है। पुलिस अधीक्षक डॉ इमामुल हक मैगनू की पहल पर विभिन्न थाने में जप्त दुपहिया वाहनों को उसके वास्तविक मालिकों को देने का निर्णय लिया गया था। बुधवार को कुर्था थाना में तैनात एसआई रिंकू कुमारी ने किंजर थाना क्षेत्र के खैरा डीह निवासी पन्नू कुमार को विधिवत पंचनामा बनाते हुए उन्हें मोटरसाइकिल सौंप दिया। इस बाबत थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक की पहल पर कई लोगों को मोटरसाइकिल सौंपी गई है। गाड़ी नंबर से वाहन मालिक की पहचान कर उनके वास्तविक मालिक को सूचना दी जाती है। कागजात सही पाए जाने पर पंचनामा या जिम्मेनामा बनाकर उन्हें गाड़ी दे दिया जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...