हापुड़, अक्टूबर 8 -- जनपद की सर्विलांस और थाना पुलिस ने लोगों के खोए हुए 48 लाख रुपये के 218 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। दीपावली पर्व से पहले पुलिस ने पीड़ितों को उनके फोन सुपुर्द कर दिए। खोया हुआ फोन वापस पाकर लोगों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई। एक पहल अभियान के तहत क्यूआर कोड के माध्यम से मोबाइल फोन खोने पर शिकायत दर्ज करने की सुविधा जनपदवासियों को दी गई है। इसी सुविधा के तहत इन फोनों को तलाश किया गया है। सभी ने हापुड़ पुलिस को थैंक्यू बोलकर आभार व्यक्त किया। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर ने प्रेस वार्ता में बताया कि मेरठ जोन के अपर पुलिस महानिदेशक और डीआईजी मेरठ के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानजंय सिंह के निर्देशन में एक पहल अभियान के तहत पुलिस टीमों ने 218 मोबाइल फोन ढूढ़ निकाले। जो फोन पुलिस टीमों ...