मऊ, फरवरी 22 -- मुहम्मदाबाद गोहना। कोतवाली क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से गुम हुए छह मोबाइल को पुलिस ने बरामद कर लिया। शुक्रवार को मोबाइल स्वामी को थाने बुलाकर उनके मोबाइल को सौंप दिया। गुम मोबाइल पाकर मोबाइल मालिकों के चेहरे खुशी से खिल उठे। मुहम्मदाबाद गोहाना कोतवाली क्षेत्र में विगत दो माह में विभिन्न स्थानों से छह लोगों का मोबाइल गुम हो गया था। जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज हुई थी। प्रभारी निरीक्षक रविंद्र नाथ राय के नेतृत्व में साइबर पुलिस पोर्टल के माध्यम से कोतवाली की साइबर टीम ने लगभग डेढ़ लाख रूपए मूल्य के छह मोबाइल बरामद कर इनके मालिकों को सौंपा। गुम मोबाइल पाने वालों में इटोरा चौबेपुर निवासी प्रणय पाल, मुहम्मदाबाद गोहना कस्बा के बरूईपुर मोहल्ला निवासी अमित कुमार, कोतवाली क्षेत्र के हाफिजपुर गांव निवासी मीना देवी, हाल...