गुड़गांव, जनवरी 25 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। गुरुग्राम यातायात पुलिस ने एक बार फिर अपनी कार्यनिष्ठा और ईमानदारी का परिचय देते हुए एक नागरिक का कीमती सामान और महत्वपूर्ण दस्तावेज लौटाकर मिसाल पेश की है। पुलिस उपायुक्त यातायात डॉ. राजेश मोहन के मार्गदर्शन में कार्य करते हुए ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने उत्तर प्रदेश निवासी एक व्यक्ति का खोया हुआ बैग सकुशल बरामद कर उन्हें सौंप दिया। ड्यूटी के दौरान मिला लावारिस बैग घटना 24 जनवरी की है, जब डूंडाहेड़ा बॉर्डर पर जोनल अधिकारी एएसआई अशोक कुमार, सिपाही राकेश कुमार और सिपाही रोहन अपनी नियमित ड्यूटी पर तैनात थे। इसी दौरान उनकी नजर सड़क किनारे पड़े एक लावारिस बैग पर पड़ी। पुलिसकर्मियों ने जब तत्परता दिखाते हुए बैग की जांच की, तो उसमें 1500 रुपये नकद, आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और अन्य क...