बदायूं, अक्टूबर 10 -- कुंवरगांव। पुलिस ने गुम हुए मोबाइल को बरामद कर उसके स्वामी को सौंप दिया। सीईआईआर पोर्टल पर आवेदक सत्यपाल, पुत्र रमेश चंद्र, निवासी कस्बा कुंवरगांव ने एंड्रॉयड मोबाइल गुम होने की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सत्यपाल के उक्त मोबाइल को बरामद कर लिया। गुरुवार को थाना प्रभारी निरीक्षक वीपी सिंह ने मोबाइल आवेदक के पिता को सुपुर्द कर दिया। मोबाइल पाकर सत्यपाल ने इंस्पेक्टर वीपी सिंह की प्रशंसा की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...