अररिया, जून 24 -- अररिया, निज संवाददाता। ऑपरेशन मुस्कान के तहत अररिया पुलिस ने लोगों के चेहरे की मुस्कान लौटा दी। पुलिस ने चोरी व गुम हुए 35 मोबाइल फोन को बरामद कर उन्हें लौटाया। सोमवार को बरामद सभी मोबाइल को उनके धारक को सौंप दिया गया। पुलिस कार्यालय में ऑपरेशन मुस्कान का कार्यक्रम आयोजित कर मोबाइल धारकों को उनके मोबाइल लौटाए गये। इनमें कुछ ऐसे लोग थे, जिनके मोबाइल एक साल पहले गुम हो गए थे तो कुछ ऐसे थे जिनके मोबाइल छह माह पहले गुम हो गए थे। एसपी अंजनी कुमार ने जब लोगों को उनके मोबाइल सौंपे तो लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।बौसी थाना क्षेत्र के बसैटी के रहनेवाले पान दुकानदार महेश कुमार विश्वास ने बताया कि उनका मोबाइल दस महीने पहले दुकान से ही गुम हो गया था। मोबाइल मिलने की उम्मीद छोड़ चुके थे। लेकिन पुलिस के ऑपरेशन मुस्कान के तहत उनकी म...