देवघर, दिसम्बर 7 -- देवघर, प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र के बेलाबगान निवासी शुभ्रनील चक्रवर्ती साइबर अपराध की चपेट में आ गए हैं। शनिवार को उन्होंने साइबर थाना में आवेदन देकर अज्ञात के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित द्वारा दिए गए आवेदन के अनुसार, मोबाइल फोन गुम होने के बाद उनके बैंक खाते से लगातार हजारों रुपए की अवैध निकासी की गई है। शुभ्रनील ने बताया कि पिछले दिनों वह किसी निजी कार्य से बिहार के बक्सर गए हुए थे। 3 दिसंबर को दोपहर बाद वह बक्सर से जसीडीह स्टेशन ट्रेन से लौट रहे थे। स्टेशन पर भीड़भाड़ के बीच उन्हें भनक तक नहीं लग सकी कि उनका मोबाइल कब और कैसे गुम हो गया। उन्होंने कहा कि शुरुआत में उन्हें सिर्फ मोबाइल खोने की चिंता थी, लेकिन जल्द ही मामला गंभीर होता चला गया। उन्होंने बताया कि मोबाइल गुम होने के बाद उन्होंने अपने नंबर का स...