पूर्णिया, नवम्बर 26 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। मोबाइल धारकों के लिए काम की खबर है। गुम या चोरी हुए मोबाइल के लोकेशन का पता लगाना आसान हो गया है। सरकार ने एक ऐसा बेवसाइट डेवलप किया है, जो मोबाइल चालू होने के साथ ही उसका लोकेशन बताने लगता है। सीईआईआर यानि सेन्ट्रल इक्विपमेंट आईडेंटिटी रजिस्टर पर गुम अथवा चोरी हुए मोबाइल का लोकेशन पाने के लिए कुछ जरूरी काम करना होता है। साइबर डीएसपी चंदन कुमार ठाकुर बताते हैं कि मोबाइल गुम होने पर सनहा एवं चोरी या छिनतई के मामले में तुरंत सम्बन्धित थाना में एफआईआर रजिस्टर कराना चाहिए। थाना से प्राप्त एफआईआर या सनहा की कॉपी सहित मांगी जाने वाली कुछ जरूरी जानकारी को सीईआईआर पर अपलोड कर देना चाहिए। सीईआईआर पर मांगे जाने वाली जानकारियों को अपलोड करने के साथ ही जैसे मोबाइल एक्टिव होता है कि इसका लोकेशन प...