मिर्जापुर, मई 3 -- मिर्जापुर। अहरौर पुलिस ने गुम बालिका को चार घंटे के अंदर बरामद कर लिया। अहरौरा के एक गांव निवासी व्यक्ति ने एक मई को तहरीर दी कि उसकी पुत्र वधू की सात वर्षीय बहन गर्मी की छुट्टी में उसके यहां घूमने आई थी। जो घर पर किसी को बगैर बताए कहीं चली गई। पुलिस मामला दर्ज कर तलाश शुरु की। सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने गुम बालिका को छातो गांव के पास से चार घंटे के अंदर बरामद कर लिया। पुलिस ने बरामद बालिका को उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...