कोडरमा, जनवरी 15 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। सार्वजनिक काली पूजा समिति, गुमो के तत्वावधान में गढ़ पर आयोजित होने वाली चार दिवसीय माघी काली पूजा का उद्घाटन 16 जनवरी को होगा। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री सह कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी शामिल होंगी, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में विश्व हिंदू परिषद के विशेष संपर्क प्रदेश प्रमुख अरविंद सिंह उपस्थित रहेंगे। पूजा समिति के संयोजक दीनानाथ पांडेय, अध्यक्ष दिलीप प्रसाद वर्मा, सचिव विवेक पांडेय एवं कोषाध्यक्ष शिवशंकर पांडेय ने संयुक्त रूप से बताया कि उद्घाटन कार्यक्रम शाम सात बजे संपन्न होगा, जिसमें मंत्री अन्नपूर्णा देवी विधिवत पूजा का शुभारंभ करेंगी। समिति से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 16 जनवरी को पूजा प्रारंभ एवं चंडी पाठ के साथ संध्या आरती होगी। 17 ज...