कोडरमा, अगस्त 5 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। जिले के तिलैया थाना क्षेत्र अंतर्गत गुमो वार्ड संख्या 20 में मंगलवार को उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक सड़ी-गली अवस्था में अधेड़ व्यक्ति का शव एक संकरे गली में फंसा हुआ पाया गया। शव की स्थिति देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि यह घटना करीब तीन-चार दिन पहले की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुमो निवासी हीरामन प्रसाद वर्मा के मकान के पिछले हिस्से से पिछले कुछ दिनों से तेज दुर्गंध आ रही थी। स्थानीय लोग बदबू के स्रोत की खोज में जुटे थे कि इसी बीच पड़ोस के झखर महतो के घर की छत पर खेल रहे एक बच्चे ने संकरे गली में फंसे एक अधेड़ शव को देखा। शव का चेहरा पूरी तरह सड़ चुका था। घटना की सूचना तत्काल झखर महतो के भतीजे को दी गई, जिसने मौके पर पहुंच कर छत से झांक कर देखा और तत्परता से पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही...