कोडरमा, जनवरी 16 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि। सार्वजनिक काली पूजा समिति गुमो के द्वारा गढ़ पर आयोजित माघी काली पूजा का उद्घाटन शुक्रवार की शाम केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री सह कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी ने किया। जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में विश्व हिंदू परिषद के विशेष संपर्क प्रदेश प्रमुख अरविंद सिंह मौजूद रहे। पूजा समिति के संयोजक दीनानाथ पांडेय, अध्यक्ष दिलीप प्रसाद वर्मा, सचिव विवेक पांडेय और कोषाध्यक्ष शिव शंकर पांडेय ने संयुक्त रूप से बताया कि चार दिवसीय इस काली पूजा में 16 जनवरी को चंडी पाठ, संध्या आरती हुई। इसके बाद 17 जनवरी की सुबह में पूजा, चंडी पाठ, शाम में महापूजा, भोग और आरती कार्यक्रम होगा। 18 जनवरी को सामूहिक हवन, महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा। 19 जनवरी की दोपहर बाद कलश विसर्जन का कार्यक्रम होगा। यहां चार दिवसीय मेला ...